हम लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।
हम उन लोगों की मदद करते हैं जो भूखे, गरीब या अस्वस्थ हैं
हम शिक्षा के लिए लोगों की मदद करते हैं और हम कम लागत वाली शिक्षा प्रदान करते हैं।
आत्म निर्भर जागृत फाउंडेशन फाउंडेशन तीन तरह से समाज में सेवा प्रदान करेगा, पहला तरीका - (संगठन बनाना) दूसरा तरीका - (योग, स्वास्थ्य और घरेलू चिकित्सा के बारे में लोगों को जागरूक करना), तीसरा तरीका - (प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र) विकसित करना।
हम पहले ही गांव के कई गरीब लोगों को कपड़े दान कर चुके हैं और हम और लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया गरीब या जरूरतमंद लोगों की मदद करने में हमारी मदद करें।
आप हमें दान करके गरीब लोगों की मदद करते हैं । आप कपड़े, किताबें, पैसा या अन्य चीजें दान कर सकते हैं जो गरीब लोगों की मदद करती हैं।
रक्त दान माहा दान करना, दुनिया का सबसे बड़ा दान रक्त दान है
स्वास्थ्य मुहीम को घर - घर पहुंचना, ताकि लोग घरेलू चिकित्सा के माध्यम से अपने समस्त रोग को घर पर ही ठीक कर ले और खान - पान की ऐसी तकनीक आपनाये की कभी बीमार ही न हो, तभी साकार होगा स्वस्थ परिवार तो स्वस्थ भारत
हम कोशिश करते हैं कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना भोजन के न सोए।
ज्यादा से ज्यादा वर्क्षारोपण करना ताकि आज तथा हमारे कल के जनरेशन को ओक्सिजन की कमी न हो और न ही खरीदना पड़े |
शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास करना, ताकि शिक्षित नौजवानों को रोजगार के लिये ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े
आत्म निर्भर जागरूकता फाउंडेशन का लक्ष्य ही है की योग को घर - घर पहुचना है, योगा सिख कर अपने तथा अपने समस्त परिवार को रोग मुक्त रख सके
आत्म निर्भार जागृता फाउंडेशन के कोर सदस्य।
हमारे समाज के एक बड़े हिस्से को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और हम रोजगार और स्वास्थ्य के खिलाफ लड़ सकते हैं, यह जागरूकता अभियान भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मैं हमारे संगठन के सभी परिवार के सदस्यों को आत्म निर्भर जागरुकता फाउंडेशन में दिल से बधाई और स्वागत करता हूं। आप सभी ने हमारे संगठन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं तहे दिल से आपका धन्यवाद करता हूं।
ANJ Foundation एक सामाजिक सेवा संगठन है, जो देश और समाज के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों में काम करता है। स्वास्थ्य अभियान घर-घर पहुंचे, ताकि लोग घर बैठे ही अपनी सभी बीमारियों का इलाज घरेलू दवा से कर सकें।
पूरे विश्व के लोगों से मेरा नम्र निवेदन है कि सभी लोग आपस में मिलकर - शिक्षा,रोजगार, स्वास्थ्य, वृक्षा-रोपण , जल की बचत, स्वच्छता अभियान, आदि समस्याओं को आपस में मिलकर सुलझाएं और पूरे विश्व को तरक्की की ओर लें जाएं
| Phone: | +91 6299359146, +91 8146455380 |
| Email: | contact@anjfoundation.com, team@anjfoundation.com,       sanjeep@anjfoundation.com |
| Address: | Chiksi,Paliganj, Patna, Bihar 801110 |